Achhipost.com

Live Positively




  • Poetry
  • Shayari
  • Technology
  • Facts
  • Submit Article
  • Contact us

6th July 2017 by Suraj Yadav

प्यार से जुड़े 22 रोचक जानकारी Interesting Love Facts in Hindi

Interesting Love Facts in Hindi 

Love

Love

Love Facts – प्यार एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही दिल को बहुत सुकून मिलता है। Love में पड़ने के लिए एक नज़र ही काफी है। प्यार दुःख भी देता है और ख़ुशी भी देता है। Love ऐसा टॉपिक है जिसमें लोग ज्यादा इंटरेस्ट लेते है। रोजाना इंटरनेट पे सर्च की जाने वाली वर्ड है Love. आज आपको लव से जुडी बहुत सी जानकारी देंगे जिसे आप लोग नहीं जानते।

1 – नवंबर ही एक ऐसा महीना है जिसमें I Love You ज्यादा बोला जाता है।

2 – Psychologist कहता है की, आप जितना अपनी फीलिंग को छुपायेंगे, प्यार उतना ही बढ़ता जायेगा।

3 – प्यार में पड़ने वाले डर को Philophobia कहते है।

4 – साइंस के अनुशार एक खुबशुरत चेहरा, एक परफेक्ट बॉडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता है।

5 – साइकोलोजिस्ट के अनुसार अगर हम किसी से गले लगते है तो नर्वस सिस्टम में ये पेनकिलर का काम करता है।

6 – डेट्स की बात करे तो रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर्स के साथ डेट्स पे जाते है।

7 – दुनिया भर के 2 % कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते है ।

8 – कुछ लोग ऐसे भी होते है – अर्जेंटीना में एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिंदगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में खेती की।

9 – 90% पुरुष अपने प्यार का इजहार पहले खुद करते है, इसमें सिर्फ 10% महिलाओ की गिनती है। क्युकी पहले पहल अक्सर पुरुष ही करता है।

10 – “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा है।

11 – आपका माइंड तब कम काम करता है, जब आप रोमांटिक मूड में होते है।

12 – बेवफाई हमेशा बर्बाद नहीं करती क्यूंकि इसके example है MATCH.कॉम के संस्थापक गैरी क्रीमेन इनकी गर्लफ्रेंड इन्हे छोड़ कर चली गयी थी। जिसके गम में इन्होने इस वेबसाइट की शुरुवात की जोड़ो की शादी करना।

13 – 18 वी सदी से Love Marriage की शुरुवात हुई।

14 – साइंटिस्ट का मानना है की प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है की जहा उसे परमसुख की प्राप्ति होती है।

15 – वैलेंटाइन के दिन कई कैदी जेल से भागकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाते है।

16 – एक सर्वे के अनुसार प्यार में धोखा देने वालो लोगो की IQ बहुत कम होती है।

17 – 25% लव मर्रिज ही अच्छी चलती है, 75% केस में तलाक ही होता है।

18 – रोमांटिक रिलेशनशिप रखना एक मानसिक बीमारी है, इस बीमारी को ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं

19 – हंस भी इंसानो की तरह एक ही जीवन संगिनी के साथ रहता है।

20 – अगर किसी की जिंदगी में प्यार नहीं है तो वो अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो सकता है।

21 – अब LOL का मतलब बदल गया लेकिन इंटरनेट के आने से पहले LOL का मतलब Lots ऑफ़ Love था।

22 – आप जिससे सच्चा प्यार करते है उसकी सिर्फ तस्वीर देखने से ही आपका कोई भी दर्द काफी हद तक कम हो जाता है।

इसे भी पढ़े : लड़कियों से जुड़ी 24 रोचक जानकारी जो आप नहीं जानते

इसे भी पढ़े – आँखों से जुडी रोचक जानकारी

इसे भी पढ़े – बियर पिने के फायदे इतने की आप यकीन नहीं करेंगे

Note – Do you like Interesting Love facts in Hindi. Please Do Share, Comment & Like

ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और हमारे फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाए।

सफलता पाने के लिए आज ही मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन लें 🙂

Download Hindi Shayari App

Subscribe Channel

Free Email Subscription

Recent Posts

  • Zakir Khan के बेस्ट शायरी | Zakir Khan Shayari and Poem in Hindi
  • होली की शुभकामनाएं और सन्देश | Happy Holi Wishes and Shayari in Hindi
  • विलियम शेक्सपीयर के बेहतरीन अनमोल विचार William Shakespeare Quotes in Hindi
  • सफलता किसी को तोहफे में नहीं मिलती – Success Tips
  • Happy Valentines Day Shayari 2018 in Hindi
  • सफलता का राह दिखाते ब्रायन ट्रेसी के अनमोल विचार Brian Tracy Quotes in Hindi
  • नौकरी छोड़ के बनाया 10,000 करोड़ की कंपनी Inspiring Deep Kalra Success Story in Hindi
  • नए सफर की एक नई शुरुआत: संकल्प New Year Resolution
  • एक मजदूर ने खड़ा कर दिया 1600 करोड़ का साम्राज्य Biography of Sudip Dutta
  • जीसस क्राइस्ट के अनमोल कथन Jesus Christ Thoughts in Hindi

Categories

  • AchhiPost (38)
  • Biography story (5)
  • Facts (14)
  • Health (19)
  • inspiring story (6)
  • Motivational story (2)
  • Poetry (5)
  • Quotes (50)
  • Shayari (11)
  • Short story (7)
  • Technology (9)
  • Tips & Tricks (5)

Like AchhiPost.com on Facebook

DMCA.com Protection Status

© Copyright 2018 toAchhiPost.com Supported By: HamariSafalta.com