Interesting Love Facts in Hindi

Love
Love Facts – प्यार एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही दिल को बहुत सुकून मिलता है। Love में पड़ने के लिए एक नज़र ही काफी है। प्यार दुःख भी देता है और ख़ुशी भी देता है। Love ऐसा टॉपिक है जिसमें लोग ज्यादा इंटरेस्ट लेते है। रोजाना इंटरनेट पे सर्च की जाने वाली वर्ड है Love. आज आपको लव से जुडी बहुत सी जानकारी देंगे जिसे आप लोग नहीं जानते।
1 – नवंबर ही एक ऐसा महीना है जिसमें I Love You ज्यादा बोला जाता है।
2 – Psychologist कहता है की, आप जितना अपनी फीलिंग को छुपायेंगे, प्यार उतना ही बढ़ता जायेगा।
3 – प्यार में पड़ने वाले डर को Philophobia कहते है।
4 – साइंस के अनुशार एक खुबशुरत चेहरा, एक परफेक्ट बॉडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता है।
5 – साइकोलोजिस्ट के अनुसार अगर हम किसी से गले लगते है तो नर्वस सिस्टम में ये पेनकिलर का काम करता है।
6 – डेट्स की बात करे तो रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर्स के साथ डेट्स पे जाते है।
7 – दुनिया भर के 2 % कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते है ।
8 – कुछ लोग ऐसे भी होते है – अर्जेंटीना में एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिंदगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में खेती की।
9 – 90% पुरुष अपने प्यार का इजहार पहले खुद करते है, इसमें सिर्फ 10% महिलाओ की गिनती है। क्युकी पहले पहल अक्सर पुरुष ही करता है।
10 – “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा है।
11 – आपका माइंड तब कम काम करता है, जब आप रोमांटिक मूड में होते है।
12 – बेवफाई हमेशा बर्बाद नहीं करती क्यूंकि इसके example है MATCH.कॉम के संस्थापक गैरी क्रीमेन इनकी गर्लफ्रेंड इन्हे छोड़ कर चली गयी थी। जिसके गम में इन्होने इस वेबसाइट की शुरुवात की जोड़ो की शादी करना।
13 – 18 वी सदी से Love Marriage की शुरुवात हुई।
14 – साइंटिस्ट का मानना है की प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है की जहा उसे परमसुख की प्राप्ति होती है।
15 – वैलेंटाइन के दिन कई कैदी जेल से भागकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाते है।
16 – एक सर्वे के अनुसार प्यार में धोखा देने वालो लोगो की IQ बहुत कम होती है।
17 – 25% लव मर्रिज ही अच्छी चलती है, 75% केस में तलाक ही होता है।
18 – रोमांटिक रिलेशनशिप रखना एक मानसिक बीमारी है, इस बीमारी को ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं
19 – हंस भी इंसानो की तरह एक ही जीवन संगिनी के साथ रहता है।
20 – अगर किसी की जिंदगी में प्यार नहीं है तो वो अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो सकता है।
21 – अब LOL का मतलब बदल गया लेकिन इंटरनेट के आने से पहले LOL का मतलब Lots ऑफ़ Love था।
22 – आप जिससे सच्चा प्यार करते है उसकी सिर्फ तस्वीर देखने से ही आपका कोई भी दर्द काफी हद तक कम हो जाता है।
इसे भी पढ़े : लड़कियों से जुड़ी 24 रोचक जानकारी जो आप नहीं जानते
इसे भी पढ़े – आँखों से जुडी रोचक जानकारी
इसे भी पढ़े – बियर पिने के फायदे इतने की आप यकीन नहीं करेंगे
Note – Do you like Interesting Love facts in Hindi. Please Do Share, Comment & Like
ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और हमारे फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाए।